Posts

एक नज़र दतिया जिला

Image
https://drive.google.com/file/d/1Wmc916BlJzL3XLkch8n1TB9xHXOn2wQG/view?usp=drivesdk

सुन माता अंजना ध्यान से तेरा लल्ला अखाड़ मे दण्ड पेलता।

एक बार हनुमान जी की माता अंजान हनुमान जी के मित्रों से हनुमान जी की जानकारी के लिए आती है और उनके मित्रों से पूछती है मेरा लल्ला क्या खाता है क्या पीता है?और कौन से खेल खेलता है?  तो हनुमान जी के मित्र बताते हैं?  न भागता फिरता न कुंदता गिरता  न ही किसी के संग खेल खेलता।  सुन माता अंजना ध्यान से  तेरा लल्ला अखाड़ मे दण्ड पेलता।  फिर हनुमान जी के मित्र माता अंजना को बताते हैं की हनुमान जी करते क्या है?  वायु को अपने भीतर भरे हैं,  छत्तीसो आसान योगा करे है। रस्सा लटक जाए खम्बे पे डट - 2 गो देशी गोदी में खेल खेलता।। 1।।  सुन माता अंजना ध्यान से ................  मारे गलाचा जब ताल ठोके,   रख दे सभी को धोबी सा धोके।  हो कोई बलवान या फिर पहलवान-2 सबको ही मिट्टी मे रेल पेलता।। 2।।  सुन माता अंजना ध्यान से ................  हनुमान जी के मित्रों से उनकी पड़ाई लिखाई के बारे मे पूछती है तो मित्र बताते हैं...  राम ही शिक्षा राम ही दीक्षा,  राम ही फल है राम परीक्षा।  राम उसका हर काम र...

ओ कान्हा तेरी बाँसुरी नींद चुराए

https://youtu.be/f_awf2Y46_E  ओ कान्हा तेरी बांसुरी नींद चुराए।

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी #महादेवा #mahadeva #mera_bhola_hai_bhandari #lyricx

भोले भोले भोले भोले. महादेवा शंभु सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवा वाला जी डमरूवा वाला उपर कैलाश रहदा भोले नाथ जी दरमियां जो तारदे शिवजी पापिया जो मार्दा जी पापिया जो मार्दा ... बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली ओम नमः शिवाय शम्भु ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय शम्भु ओम नमः शिवाय महादेवा तेरा डमरू डम डम डम डम बजदा जाय रे हो... महादेवा....ओम नमः शिवाय शंभू ओम नमः शिवाय सर से तेरे बहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा नाम तेरा जब लेता ता ता... महादेवा..... शंभु जय शंकर मां पिया दे रे ओ गोरा, महला च रेहंदी जी महला च मेंहदी बिच समसना रेंहदा भोले नाथ जी .....2 कालया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा किन्नर कैलाश तेरा डेरा ओ जी सर पे तेरे वो गंगा, मैया विराजे मुकुट पे चंदा मामा ओ जी ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय शम्भु ओम नमः शिवाय भंग जे पिदा हो शिवजी धूने माता जी धुने रमांदा. बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली...2 हो मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी भोले नाथ रे, हो शंकर नाथ रे. .. 2 हो गोरा भांग रगड़ के बोली तेरा साथ है भूतो की टोली मेरे नाथ रे, हो शंभु नाथ रे हो ...

वीरो का कैसा हो वसंत

आ रही हिमालय से पुकार है उदधि गरजता बार बार प्राची पश्चिम भू नभ अपार; सब पूछ रहें हैं दिग-दिगन्त वीरों का कैसा हो वसंत फूली सरसों ने दिया रंग मधु लेकर आ पहुंचा अनंग वधु वसुधा पुलकित अंग अंग; है वीर देश में किन्तु कंत वीरों का कैसा हो वसंत भर रही कोकिला इधर तान मारू बाजे पर उधर गान है रंग और रण का विधान; मिलने को आए आदि अंत वीरों का कैसा हो वसंत गलबाहें हों या कृपाण चलचितवन हो या धनुषबाण हो रसविलास या दलितत्राण; अब यही समस्या है दुरंत वीरों का कैसा हो वसंत कह दे अतीत अब मौन त्याग लंके तुझमें क्यों लगी आग ऐ कुरुक्षेत्र अब जाग जाग; बतला अपने अनुभव अनंत वीरों का कैसा हो वसंत हल्दीघाटी के शिला खण्ड ऐ दुर्ग सिंहगढ़ के प्रचंड राणा ताना का कर घमंड; दो जगा आज स्मृतियां ज्वलंत वीरों का कैसा हो वसंत भूषण अथवा कवि चंद नहीं बिजली भर दे वह छन्द नहीं है कलम बंधी स्वच्छंद नहीं; फिर हमें बताए कौन हन्त वीरों का कैसा हो वसंत

जीना है तो गरजे जग में संघ गीत

जीना है तो गरजे जग में हिन्दु हम सब एक उलझे सुलझे प्रश्नों का है उत्तर केवल एक॥धृ॥ केशव के चिंतन दर्शन से संघटना का मंत्र सिखाया आजीवन अविराम साधना तिल तिल कर सर्वस्व चढाया एक दीप से जला दूसरा जलते दीप अनेक ॥१॥ भाषा भूषा मतवालों की बहुरंगी यह परम्परा सर्व पंथ समभाव सिखाती ऋषि-मुनियोंकी दिव्य धरा इन्द्रधनुष की छटा स्त्रोत में शुभ्र रंग है एक ॥२॥ स्नेह समर्पण त्याग हृदय में सभी दिशा में लायेंगे समता की नवजीवन रचना हम सबको अपनायेंगे आज समय की यही चुनौती भूले भेद अनेक ॥३॥