उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती देश है पुकारता पुकारती मा भारती
उठो जवान
उठो जवान देश की
वसुंधरा पुकारती
देश है पुकारता
पुकारती मा भारती ॥धृ॥
रगो मे तेरे बह रहा
खून राम शाम का
जगद्गुरु गोविंद और
राजपूती शान का
तू चल पडा तो चल पडेगी
साथ तेरे भारती ॥१॥
है शत्रू दनदना रहा च
हू दिशा मे देश की
पता बता रही हमे किरन
किरन दिनेश की
वो चक्रवर्ती विश्वजयी
मातृभूमी हारती ॥२॥
उठा कदम बढा कदम
कदम कदम बढाये जा
कदम कदम पे दुश्मनो के
धड से सर उडाये जा
उठेगा विश्व हाथ जोड
करने तेरी आरती ॥३॥
उठो जवान देश की
वसुंधरा पुकारती
देश है पुकारता
पुकारती मा भारती ॥धृ॥
रगो मे तेरे बह रहा
खून राम शाम का
जगद्गुरु गोविंद और
राजपूती शान का
तू चल पडा तो चल पडेगी
साथ तेरे भारती ॥१॥
है शत्रू दनदना रहा च
हू दिशा मे देश की
पता बता रही हमे किरन
किरन दिनेश की
वो चक्रवर्ती विश्वजयी
मातृभूमी हारती ॥२॥
उठा कदम बढा कदम
कदम कदम बढाये जा
कदम कदम पे दुश्मनो के
धड से सर उडाये जा
उठेगा विश्व हाथ जोड
करने तेरी आरती ॥३॥
Comments
Post a Comment