ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा


मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा 
मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये जो लौट के घर ना आये

मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी

तुम भूल ना जाओ उनको इसलिए सुनो ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी

जब घायल हुआ हिमालय खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी

जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने  थी धन्य वो उनकी

Comments

Popular posts from this blog

सुन माता अंजना ध्यान से तेरा लल्ला अखाड़ मे दण्ड पेलता।

दीपावली पे क्यो ना आए पापा अबकी बार॥

जब तक सूरज चंदा चमके तब तक ये हिंदुस्तान रहे।